बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़
पिछले कई वर्षों में रेलवे की ओर से बीकानेर मंडल में काफी रेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। रेल सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए अब रेलवे बीकानेर मंडल को एक और बड़ी सौगात देने जा रहा है। इस सौगात के बारे में बीकानेर दौरे पर आए केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने आज एक बड़ी घोषणा की है।
केन्द्रीय कानून मंत्री ने केन्द्रीय बजट पर चर्चा के दौरान बताया कि दो महीने बाद यानि अक्टूबर महीने से बीकानेर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन संचालित होना शुरू हो जाएगी। हालांकि उन्होंने यह जानकारी नहीं दी कि वंदे भारत ट्रेन बीकानेर से किस स्टेशन के लिए संचालित होगी लेकिन जानकारों का मानना है कि संभवत: यह आधुनिक ट्रेन बीकानेर से दिल्ली के बीच चलेगी।
गौरतलब है कि बीकानेर के बाशिन्दों की पिछले काफी समय से मांग की जा रही थी कि वंदे भारत ट्रेन बीकानेर रेलवे स्टेशन से भी चलाई जाए। केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी लगातार इस बारे में प्रयास कर रहे थे। ऐसे में अब रेलवे की ओर से वंदे भारत ट्रेन बीकानेर से भी संचालित किए जाने की घोषणा बीकानेर और आस-पास क्षेत्रों के लोगों को खुशी और राहत देगी।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Saturday, November 23