बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज
केन्द्रीय कारागृह में तीन आरोपियों ने बैरक की दीवार में सुराख कर भागने का प्रयास किया। लेकिन सुरक्षाकर्मी की सजगता के चलते तीनों आरोपियों को भागने से से पहले ही दबोच लिया गया। तीनों आरोपी चोरी के मामले में जेल में बंद थे।
बीछवाल थानाधिकारी गोविंदसिंह चारण ने बताया कि जेल प्रहरी अनिल कुमार ने बताया है कि बीती रात (मंगलवार रात) को जेल के वार्ड नंबर 8 के बैरक नंबर 30 में बंद तीन आरोपी ने बैरक की खिड़की के नीचे लगी ईंटों को निकाल कर दीवार में सुराख़ बनाकर बैरक से भागने का प्रयास किया। इस दौरान सुरक्षाकर्मी की नजर उन पर पड़ गई। जिसके बाद सभी सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर इन आरोपियों को तलाशा गया। फिर तीनों आरोपी हाजी, नूर नबी और मोहम्मद सलाम को पकड़ लिया गया। तीनों आरोपी टिब्बी, हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले हैं। जिन्हें पूगल थाना पुलिस ने चोरी के मामले में जेल भिजवाया था। प्रहरी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।