Saturday, November 23

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

मोहर्रम के मौके पर ज्यदा भीड़-भाड़ या जाम नहीं लगे। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए है। बीकानेर में मोहर्रम के अवसर पर यातायात व्यवस्था में फेरबदल किया गया है। आम आदमी को कुछ रास्तों को छोड़कर अन्य रास्तों से निकलना होगा। खासकर मुस्लिम मोहल्लों से निकलने वाले रास्तों पर ताजियों से आवागमन बाधित रहेगा। यातायात पुलिस ने इसके लिए अलग से रूट तय किए हैं।

पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि को मोहर्रम ताजिये हर मोहल्ले में रहते हैं। ऐसे में 3 बजे से ताजिये, अखाड़े, मेहन्दी अपनी-अपनी चौकियों से रवाना होंगे। मोहर्रम के अवसर पर यातायात व्यवस्था के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं की गई है। साथ ही अपील की जा रही है कि वाहन चालक मोहर्रम के अवसर पर शामिल होने वाले आमजन की सुरक्षा और सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए परिवर्तित (डायवर्जन) किए गए मार्ग से आवागमन करें।

  • इस अवसर पर कोटगेट से दाउजी रोड़ की तरफ जाने वाले वाहन, कोटगेट से दाउजी रोड, कसाईबारी, सोनगिरी कुआं, कोटगेट से पुरानी गजनेर रोड़, कोटगेट से नत्थूसर गेट, मोहता चौक के मार्ग पर वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा व यातायात डायवर्जन किया जाएगा। कोटगेट-दाउजी रोड़ व कोटगेट-जिन्ना रोड़ से चौखुटी ओवरब्रिज तक दोपहर 2 बजे से वाहनों का आवागमन पूर्णतय बन्द रहेगा।
  • कोटगेट से दाउजी रोड़ की तरफ जाने वाले वाहनों को कोटगेट से दाउजी रोड़ कसाईबारी, सोनगिरी कुआं व जस्सूसर गेट को जाने वाले वाहनों को सार्दूल सिंह सर्किल होते हुए पुरानी गजनेर रोड़ की तरफ निकाला जाएगा।
  • कोटगेट से मोहता चौक, नत्थूसर गेट को जाने वाली सभी वाहनों को जेल रोड़ से कोतवाली मोहल्ला रामपुरिया होते हुए मोहता चौक की तरफ निकाला जाएगा।
  • कोटगेट, केईएम रोड़ से जिन्ना रोड होते हुए चौखूंटी की तरफ जाने वाले सभी वाहनों का डायवर्जन सार्दूल सिंह सर्किल से पुरानी गजनेर रोड़ की तरफ किया जाएगा।

Exit mobile version