बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़
हनुमानगढ़ जंक्शन सहित राज्य के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हनुमानगढ़ रेलवे जंक्शन स्टेशन अधीक्षक को अज्ञात व्यक्ति की ओर से भेजा गया धमकी भरा पत्र मिला है। धमकी भरा पत्र मिलते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस, GRP और RPF ने हनुमानगढ़ सहित अन्य सभी रेलवे स्टेशनों पर सघनता से तलाशी अभियान चलाया।
जानकारी के अनुसार धमकी भरे पत्र में जैश-ए-मोहम्मद के नाम से प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। स्टेशन को उड़ाने की धमकी मिलने पर एकबारगी हड़कंप मच गया। BSF, GRP, RPF और पुलिस ने हनुमानगढ़ जं स्टेशन की तलाशी ली। एएसपी प्यारेलाल मीणा ने स्टेशन का मुआयना किया। GRP थाना में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
हनुमानगढ़ स्टेशन को बम से उडाने के सम्बन्ध में मिले पत्र के बाबत मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे, कैप्टन शशिकिरण ने बताया है कि धमकी भरे पत्र में हनुमानगढ़, जयपुर, उदयपुर, अलवर सहित कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की बात लिखी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही है। सभी रेलवे स्टेशनों पर RPF, GRP के साथ स्थानीय पुलिस तैनात है।