Friday, April 18

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किए गए मादक पदार्थों को आज डीडीसी टीम ने जलाकर नष्ट किया। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के अनुसार जिले में मादक पदार्थों के 327 मामलों में जब्त हजारों किलो मादक पदार्थ को आज भट्‌टी में जलाकर नष्ट किया है।

इसमें 14,000 किलो डोडा, 12 हजार किलो अफीम के पौधे, 38 किलो गांजा, 884 किलो स्मैक, 557 ग्राम एमडी, 55 ग्राम एमडीएमए, 62 हजार 181 किलो नशीली टेबलेट्स शामिल थी।  इस दौरान डीडीसी में एसपी बीकानेर, दोनों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिटी और ग्रामीण, आईपीएस रमेश, और सभी संबंधित एसएचओ मौजूद रहे।

Exit mobile version