बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।
जिले में चोर चांदी कूट रहे हैं। पुलिस को धत्ता बताते हुए लोगों के घरों में हाथ साफ कर रहे हैं। पलक-झपकते ही बाइक चोरी कर ले जाते हैं। चोरी के तीन मामले सामने आए हैं।
पहला मामला : कोटगेट थाने में दर्ज किया गया है। परिवादिया सुनंदा शर्मा पत् नी कमल कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादिया का आरोप है कि 23 अक्टूबर को अज्ञात चोरों ने घर से चार तोले का सोने का सैट, महिला और पुरुषों की दो अंगुठियां, एक तोला सोने की चैन, चार चांदी पायल, 16 बिच्छुएं, 10 चांदी के सिक् के और 50 हजार रुपए नकदी चुराकर ले गए।
दुकान के आगे से रुपयों का बेग चोरी
पूगल रोड सब्जी मंडी में दुकान के आगे रखे बेग को कोई अज्ञात चुराकर ले गया। इस संबंध में परिवादी अजीज अली, निवासी कृपाल भैरूंजी मंदिर ने मुक्ता प्रसाद थाने में रिपार्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि उनकी फल-फ्रूट की आढत की दुकान नं.16 के आगे से 6 अक्टूबर को सुबह 6.42बजे कोई अज्ञात बेग उठाकर ले गया, जिसमे बिक्री के रुपये, बैंक डायरी आदि सामान था।
घर से नकदी व सोने के जेवर चुराए
पूगल थाने में चोरी का एक मामला दर्ज किया गया है। परिवादी चैनसिंह पुत्र कमसिंह राजपूत,निवासी कडब्ल्यूएम, खीरसर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि प्रार्थी की पुत्री ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर घर से सोने के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। परिवादी ने इस मामले में मोहित पुत्र चानणराम, चानणराम, गायत्री कंवर पुत्री चैनसिंह राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पीबीएम के आगे से बाइक चोरी
बाइक चोरों के निशाने पर पीबीएम अस्पताल परिसर है। परिवादी नापासर निवासी राजूराम ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि २६ अक्टूबर को केंसर वार्ड के आगे खड़ी उनकी बाइक कोई अज्ञात चुराकर ले गया।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Thursday, November 21