Wednesday, October 30

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

चोरों की चांदी कट रही है। आए दिन बेखौफ होकर अपनी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। तीन मामले सामने आए हैं। इसमें दो बाइक चोरी के और एक घर में घुसकर जेवरात चुराने का है।

जेवरात और नकदी चुराई
परिवादी सींथल निवासी, वासुदेव चारण ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि 22 अक्टूबर को उनकी माताजी खेत में प्रार्थी के पिता और भाई को खाना देकर जब वापस घर आई तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और घर में रखे 70 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात कोई चुराकर ले गया।  

दो स्थानों से बाइक उड़ाई
बाइक चोर अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहे हैं। दो मामले सामने आए हैं। पहला मामला नया शहर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी चौखूंटी क्षेत्र के पाबूजी मंदिर के पास रहने वाले कालूराम पुत्र मूलाराम नायक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि वो बादरवाला चला गया था, इस दौरान 21 सितंबर से 10 अक्टूबर तक में उनकी मोटरसाइकिल घर के आगे से कोई अज्ञात चुराकर ले गया।

दूसरा मामला नोखा थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी बुधरो की ढाणी निवासी बीरबलराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रार्थी का आरोप है कि उसकी बाइक 20 अक्टूबर को कोई अज्ञात चुराकर ले गया।

Exit mobile version