Saturday, September 21

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

भारी बारिश के बाद कोलायत के कपिल सरोवर का पानी मंदिर तक पहुंच गया है। निज मंदिर से बाहर बरामदे तक तीन से चार फीट पानी भर गया है। इस कारण प्रशासन ने एक बारगी यहां श्रद्धालुओं के जाने पर रोक लगा दी है। ताकि किसी हादसे की आशंका नहीं रहे। वहीं, झझू की तरफ से आने वाले पानी को रोकने के लिए मिट्‌टी का बंधा लगाया है। क्षेत्र में कई जगह पानी एकत्र है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

कपिल सरोवर पर इन दिनों पानी की चादर चल रही है। इसके बाद से पानी सरोवर से बाहर तक पड़ा है। मंदिर के आगे तक पानी आ गया है। इस पानी से होकर गुजरने के कारण हादसे की आशंका रहती है, इसको देखते हुए एक बारगी प्रशासन ने इस पर रोक लगाई है।  यहां मंदिर से कुछ कदम की दूरी पर ही सरोवर शुरू हो जाता है। ऐसे में खतरा और भी ज्यादा है। प्रशासन ने दर्शन के साथ ही नहाने पर भी रोक लगा दी है।  

पानी को रोकने का प्रयास

कोलायत में अधिकांश पानी झझू से होकर आता है। ऐसे में कोलायत से दो किलोमीटर पहले ही मिट्‌टी का बंधा लगा दिया है। इस बंधे से पानी नहीं रुकता है तो एक-दो जगह और लगाए जाएंगे।  

Exit mobile version