Wednesday, October 30

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

नया शहर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकबजनी की घटना का पर्दाफाश किया है। नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले विधि से संघर्षरत बालक को निरूद किया। नकबजनी किए गए जेवरात और 1,62,000 रूपए नगद बरामद किए है। इस प्रकरण को लेकर अनुसंधान व पूछताछ जारी हैं।

यह था मामला: पुलिस के अनुसार 10 अक्टूबर को रविन्द्र कुमार पुत्र   पन्नालाल आचार्य, निवासी जवाहर नगर एमएम ग्राउड के पीछे, ने रिपोर्ट लिखवाई कि 09 अक्टूबर को उनके निवास स्थान से रात 11:35 पर चोरी हो गई। उसी दौरान वे आचार्य चौक स्थित अपने भाई के घर सुन्दर काण्ड के पाठ में पूरे परिवार सहित 8.30 बजे शाम को गए थे और वापस वहां से 11:45 पर आया। इस दौरान चोरों ने सोने व चांदी का सामान व लगभग 2,50,000  नकद चुरा कर ले गए। पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया।

यह टीम रही सक्रिय
लगातार हो रही चोरी, नकबजनी की वारदातों को गम्भीरता से लेकर  राकेश कुमार के  नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जवाहर नगर एमएम ग्राउड के पीछे हुई नकबजनी की वारदात में त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के आस-पास लगे लगभग 20 से अधिक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के माध्यम से नकबजनी की वारदात को ट्रेस कर एक विधि से संघर्षरत बालक की पहचान कर दस्तयाब किया गया, पुछताछ की गई तो नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया गया जिस पर विधि से संघर्षरत बालक ने मकान से नकबजनी किए गए जेवरात और 1,62,000 रूपए नगद बरामद किये गए। प्रकरण में अनुसंधान जारी है

यह टीम रही सक्रिय
चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने में नया शहर थाने में विक्रम तिवाड़ी,राकेश गोदारा,केशराराम, नरेश कुमार (विशेष भुमिका रही), प्रहलाद  सहित स्टाफ ने भागीदारी निभाई।

Exit mobile version