बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज
राहगीरों की डगर इन दिनों कठिन होती जा रहा है। फिर बात चाहे शहरी क्षेत्र की हो, या राष्ट्रीय राज मार्ग की। स्थिति बदतर है। बेशक दीपावली पर्व समीप आ रहा है, लेकिन भीतरी परकोटे के कई मोहल्ले ऐसे है जहां सड़के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। इन सड़कों से गुजरने में राहगीरों को मुश्किल हो गया है। खासकर दुपहिया वाहनों पर चलने वाले लोगों के तो यह परेशानी का सबब बन गए हैं। वहीं ऑटो और अन्य फोर व्हिलर निकालना तो दुभर ही है।
गंगानगर रोड पर गड्ढ़ों से परेशानी
श्रीगंगानगर पर इन दिनों रोडवेज बस स्टैण्ड के सामने मुख्य सड़क पर ही सड़क क्षतिग्रस्त हो रखी है। इस कारण यहां से गुजरने में राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस रोड पर मंड़ी के सामने एक तरफ सड़क का निर्माण लंबे समय से चल रहा है, इस कारण यातायात का दबाव भी बढ़ गया है। आधी सड़क पर एक तरफा यातायात होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। इस क्षतिग्रस्त सड़क से हादसे की आशंका भी बनी रहती है। सड़क पर गड्ढों में दूषित पानी भर जाने से हर समय कीचड़ पसरा रहता है। इससे वाहन चालकों के सामने ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। गौरतलब है कि शहरी क्षेत्र में कोठारी अस्पताल रोड कई जगह से क्षतिग्रस्त है, डागा चौक में सीवरेज के बाद सड़कों की मरम्मत करना ही संबंधित विभाग भूल गया।
दीपोत्सव की तैयारी में शहर
एक तरफ शहर दीपोत्सव मनाने की तैयारी में जुटा है। वहीं दूसरी ओर अभी भी परकोटा क्षेत्र में कई स्थानों पर सड़कें क्षतिग्रस्त पड़ी है। गलियों में सड़के टूटी होने के कारण नालियां जाम होकर पानी गड्ढों में भर जाता है। नालियां जाम हो जाती है। कीचड़ होकर गुजरना पड़ता है।