बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।
आरक्षण से संबंधित उच्चतम न्यायालय के एक निर्णय के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान है। देश के महानगरों के साथ ही राजस्थान में भी बंद का असर कहीं ज्यादा तो कहीं कम दिख रहा है। स्कूलों में छुट्टियां है। ऐसे में सुबह सुबह तो सड़कों पर भीड़-भाड़ कम ही रही, लेकिन धीरे-धीरे चहल-पहल शुरू हुई। हलांकि प्रदेश में अधिकांश मुख्य बाजार बंद ही रहे।
बीकानेर में मिला-जुला असर
बीकानेर शहर में बंद का मिला-जुला असर रहा। कोटगेट के बाहरी क्षेत्र में जहां बाजार अब तक लगभग बंद है। वहीं भीतरी परकोटे में आज धमोळी पर्व के चलते मिठाई-नमकीन, किराने, जनरल आइटमों, मेडिकल की दुकानें सुबह से ही खुली है। भीतरी परकोटे में बंद का खास असर नहीं है। वहीं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ निगरानी कर रहा है। पुलिस अधीक्षक सुबह से ही अवलोकन कर रही है। शहर में कोटगेट, केईएम रोड, स्टेशन रोड, लाभुजी कटला, खजांची मार्केट सहित बाजार अभी खबर लिखे जाने तक बंद है।
बंद समर्थकों ने लगाए नारे
बंद के समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए सड़कों पर घूमते नजर आए। कोटगेट पर बंद समर्थकों की भीड़ रही, तो पुलिस का भारी लवाजमा भी तैनात रहा। जिला कलेक्टर नमृता वृष्णि और एसपी तेजस्वनी गौतम कोटगेट पहुंचे। इस दौरान वहां आंदोलनकारी भी पहुंच गए। आला अधिकारियों को देखने के बाद नारेबाजी करने लगे। किसी भी तरह की चूक नहीं रहे, इसके लिए पुलिस ने बंदोबस्त कर रखें हैं। लगातार निगरानी की जा रही है।