Sunday, September 22

राजस्थान पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन एंटी वायरस” के तहत, बीकानेर आईजी ओमप्रकाश के निर्देशन में साइबर थाना बीकानेर टीम ने माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, बीकानेर में साइबर सुरक्षा से संबंधित वर्कशॉप आयोजित की ।

इस वर्कशॉप में कक्षा 7 से 9 वीं तक समस्त छात्र और छात्राओं, शैक्षणिक स्टॉफ ने भाग लिया। साइबर थाना बीकानेर के गोविंद व्यास ने आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्सी (AI) के बढते हुए उपयोग से समाज में साइबर अपराध को बढावा मिल रहा है अतः अपनी जानकारी कम से कम सोशल मीडिया पर साझा करनी चाहिये और डिजीटल लेन देन (ऑनलाईन शॉपिंग) से विद्यार्थियों को अभी दूर रहना चाहिए साथ ही पुलिस द्वारा दिन-प्रतिदिन किये जाने वाले साइबर अपराध के अनुसंधान से उत्पन्न अनुभव भी उदाहरण के माध्यम से साझा किये तथा कानूनी प्रावधानों से अवगत करवाया एवं साइबर अपराध होने की दशा में रखी जाने वाली सावधानियाँ  तथा बचाव के उपाय भी बताए।

शिवकुमार शर्मा प्रोग्रामर द्वारा पॉवर पॉइंट प्रेसेंटेशन द्वारा अपने पेशेवर अनुभव के माध्यम से  साइबर अपराध, सावधानियां तथा राहत तंत्र से अवगत कराया और बताया कि साइंस टेक्नोलॉजी की  प्रगति से एक ओर  सुविधा को बढ़ाया है वहीं इंटरनेट और मोबाइल के माध्यम से साइबर क्राइम की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी हुई है । इससे बचने, शिकायत और निराकरण हेतु नवीन टेक्नोलॉजी का उपयोग कुशलता से करने के संबंध में जागरुक किया । उन्होनें ऑनलाईन गैमिंग सॉफ्फ्वेयर के उपयोग से पहले पूरी जॉच कर ही इन्सटा्ल करे और इसं सदंर्भ में बेहतर यह  होगा कि ऑनलाइन की जगह शारिरिक खेलों को प्राथमिकता देनी चाहिए । वर्कशॉप में विभिन्न प्रश्नों एवं आशंकाओं का समाधान किया गया । 

साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में करियर हेतु तैयारी तथा संभावनाओं के सदंर्भ में शर्मा ने मार्गदर्शन भी किया । शाला प्रधानाध्यापिका डॉ. श्रेया थानवी ने विद्यार्थियों को सोशाल मीडिया से दूरी बनाने और पढाई पर अधिक बल देने की बात कही।  अध्यापक सुनील हर्ष ने आंगतुको का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया तथा बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम द्वारा जारी साइबर अपराध जागरूकता से संबंधित पंपलेट स्कूल प्रशासन को उपलब्ध करवाये गये ।

Exit mobile version