बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।
शहर में बदमाश बेखौफ है। लूटपाट की घटनाएं आम हो गई। मुंह ढांपकर बाइक पर सवार होकर आते है, दिन दहाड़े ही राह चलतों से छीना-झपट्टी करते हैं। तीन थानों में अलग-अलग मामले सामने आए हैं।
दिन दहाड़े चलती टैक्सी से महिला का पर्स छीना
पहला मामला : मुक्ताप्रसाद नगर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादिया रामपुरा बस्ती निवासी मृदुला मिश्रा पत्नी भवानी शंकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि 7 अक्टूबर को वो टैक्सी में जा रही थी, इस दौरान दोपहर करीब दो बजे रेलवे अस्पताल, लालगढ़ के भैरूंजी मंदिर की मोड़ पर पीछे बाइक पर आ रहे दो युवकों ने चलती टैक्सी से ही उनके हाथ से पर्स पर झपट्टा मारकर छीन लिया। पर्स में मोबाइल, नकदी, जरूरी दस्तावेज और एटीम था। महिला ने बताया कि दोनों ही बिना नम्बर की बाइक पर थे और मुंह को ढांप रखा था, उनकी शक्ल नहीं दिखी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
महिला का बैग छीना
दूसरा मामला : सदर थाने में दर्ज किया गया है। इसमें परिवादिया रानी बाजार, भैरूंदान कोठारी बंगला निवासी प्रिती पारीक पत्नी कौशल पारीक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादिया का आरोप है कि 30 सितंबर को सुबह 11:20 से 11:30 बजे जूनागढ़ के सामने गुमटी के पास तीन अज्ञात युवक बाइक पर आए इसमें दो ने मुंह ढांप रखा था, युवकों ने महिला का बैग् छीनकर भाग गए।
तीसरा मामला : सदर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी झुंझुनू निवासी अंकित चंद्र कुम्हार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि सात अक्टूबर को वो गंगानगर चौराहे पर कोलायत जाने के लिए बस में बैठा था। इस दौरान दो लोग बस में आए जिसमें से एक ने लाल टी शर्ट पहन रखी थी, उन्होंने परिवादी का बैग उठाया और लेकर भागने लगे, जब उसका पीछा किया तो पहले से बाइक लेकर तैयार एक अन्य साथी के साथ बैठकर भाग गया।