Saturday, November 30

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने श्रीडूंगरगढ़ में पुलिस यातयात शाखा खुलवाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है। विधायक सारस्वत ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में यातायात का अत्यधिक दवाब है। थाना हाजा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ ग्रामीण कृषि बाहुल्य क्षेत्र है। कस्बे में स्थित कृषि मण्डी में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आते आते हैं। बड़ी संख्या में कृषि वाहनों का प्रतिदिन आवगमन रहता है तथा श्रीडूंगरगढ़ से राष्ट्रीय राजमार्ग निकलता है।

इस पर भी बड़ी संख्या में वाहनों का आवगमन रहता है। वहीं श्रीडूंगरगढ़ बस स्टेण्ड शहर के अन्दर होने के कारण भी यहां काफी भीड़-भाड़ रहती है, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। उन्होंने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की अनुमानित जनसख्या करीब 90 हजार है तथा आस पास के गांवो व अन्य हलके की जनसख्या 3.50 लाख के करीब है। यहां आसपास के गांवों से आने वाली और रतनगढ़, जयपुर, दिल्ली, बीकानेर, नोखा, जयपुर आदि स्थानों को जाने वाली बसों का केन्द्र मैन बाजार घूमचक्कर सर्किल व झंवर बस स्टैण्ड से होता है। एनएच 11 रोड का दायरा 40 किलोमीटर से अधिक होने के कारण दुर्घटनाएं होती हैं। श्रीडूंगरगढ़ में वर्तमान में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए श्रीडूंगरगढ़ में यातायात शाखा की महत्ती आवश्यकता है। इसके मद्देनजर उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर श्रीडूंगरगढ़ में सुगम व सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए यातायात शाखा खुलवाने का आग्रह किया है।

Exit mobile version