Sunday, September 22

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

खाद्य सामग्री में मिलावटखोरी से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। इसको लेकर विभाग की ओर से “शुद्ध आहार – मिलावट पर वार” अभियान चलाया जा रहा है। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश गुप्ता के निर्देशो में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों और बीसीएमओ लूणकरणसर डॉ.विभय तंवर ने मुख्य बाजार में संयुक्त कार्रवाई की गई। डॉ.गुप्ता ने बताया कि उक्त कारवाई मैसर्स श्री बजरंग स्टोर, डालचंद व प्रदीप कुमार में निरीक्षण किया गया।

प्रतिष्ठानों में पाए गए अवधीपार नमकीन, लालमिर्च पाउडर, संगम अंवला, संगम जलजीरा पाउडर, अमचूर पाउडर, भुजिया आदि कुल लगभग 70 किलोग्राम सामग्री को जनहित में मौके पर ही नष्ट करवाया गया। मौके से खाद्य नमूने लिए गए जिन्हें जांच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी। इस कार्रवाई से मार्केट मे दुकानदारों ने अपनी दुकाने बंद कर दी। कार्रवाई में डॉक्टर विभय तंवर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार तथा राकेश गोदारा शामिल रहे

Exit mobile version