बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।
पूनरासर में भरने वाले मेले को लेकर रोडवेज विशेष बसों का संचालन करेगा। इसके लिए एमएम ग्राउंड से स्पेशल बसें चलाई जाएगी। रोडवेज बीकानेर आगार की मुख्य प्रबंधक इंद्रा गोदारा के अनुसार बसों का संचालन 9 और 10 सितंबर तक होगा।
संचालन के लिए निर्देश जारी किए गए है। साथ ही ड्यूटी निर्धारित की गई है। इसमें मेला प्रभारी पूनरासर, मदन सिंह राजपुरोहित को बनाया गया है। वहीं बीकानेर से एमएम ग्राउंड से बसों को छोड़ा जाएगा। इसके लिए सहायक प्रशासिनक अधिकारी लक्ष्मीनारायण किराड़ू को प्रभारी बनाया गया है। मेले में यात्री भार को देखते हुए बसें लगाई जाएगी।
यह रहेगा किराया
मेला स्पेशल बसों में बीकानेर से पूनरासर तक पुरुषों के लिए 60 रुपए प्रति यात्री किराया रहेगा। वहीं महिलाओं को रिहायत देते हुए 35 रुपए और बच्चों का किराया भी 35 रुपए रखा गया है। निर्धारित किराये अनुसार बुकिंग और परिचालकों के लिए ईटीआईएम मशीन भरनें और मेले के परिचकों की पृथ्क से डीवीआर के लिये राजस्व प्रभारी व्यवस्था करेंगें। बुकिंग कर्मचारियों और परिचालकों को ईटीआईएम के साथ निर्धारित किरायें की यात्री बुकें जारी की जायेगी, ताकि आपातकालीन परिस्थिति में कार्य में व्यवधान नहीं हो।
अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था प्रबंधक (संचालन) व प्रबंधक (यातायात) द्वारा की जायेगी। वाहनों के ऑफ रोड होने से वाहनों की कमी को ध्यान में रखकर वाहनों की उपलब्धता के लिए प्रबंधक (यातायात) और प्रबंधक (संचालन) पारस्परिक विचार विमर्श कर कम आय वाले शिड्यूल निरस्त कर मेले के लिए वाहनों की व्यवस्था करेगें प्रबंधक के अनुसार सेरूणा में चैक पोस्ट स्थापित की जाएगी।