बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।
राजस्थान में पेपर लीक मामले को लेकर स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप (एसओजी) एक्शन में है। इसको लेकर शनिवार को बीकानेर जिले में भी बड़ी कार्रवाई की गई। एसओजी की टीम ने यहां एक साथ कई जगहों पर दबिश दी है। यह छापेमारी मुक्ता प्रसाद नगर थाना, जेएनवीसी, कोतवाली, जसरासर, कालू, खाजूवाला, नोखा सहित कई क्षेत्रों में कार्रवाई की गई है। सूत्रों के अनुसार एसओजी की यह छापेमारी एग्जीक्यूटिव ऑफिसर भर्ती परीक्षा मामले से जुड़ी हुई है बताई जा रही है। इसी के चलते सात लोगों को डिटेन किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
जयपुर रवाना हुई एसओजी
बीते दिनों ईओ की भर्ती परीक्षा हुई थी और अभी तक इस परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया गया है। एसओजी के एडीजी वी.के.सिंह और डीआईजी पारिस देशमुख के निर्देशन में कुल 9 टीमें बनाई गईं, जिन्हें अतिरिक्त एसपी सुनील कुमार की मॉनिटरिंग में बीकानेर रवाना कर दिया गया।यहां सबसे पहले एसओजी की टीम ने मुक्ता प्रसाद नगर क्षेत्र में दबिश दी, और फिर अन्य 8 जग्हों पर टीमें पहुंचीं। दोपहर को एसओजी की टीम डिटेन किए गए 7 लोगों को लेकर जयपुर रवाना हो गई।