बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।
चोरी की एक अनूठी वारदात सामने आई है। इसमें चोरों ने बड़ी सफाई से एक स्कॉर्पियो गाड़ी दिल्ल् से चोरी की और उसे बीकानेर के नापासर इलाके में छोड़ दिया। इसमें खास बात यह है कि गाड़ी के पीछे के शीशे पर चोरों ने एक कागज पर अपना माफीनामा(सॉरी) लिख दिया है। दो दिन तक गाड़ी कस्बे के एक होटल के सामने खड़ी रही, आज पुलिस ने उसे क्रेन से उठाई है।
नापासर थाना प्रभारी जसवीर कुमार ने बताया कि लावारिश गाड़ी खड़ी होने की सूचना आज सुबह मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से गाड़ी को थाने में लाकर खड़ा कर लिया है। वहीं दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना भी दी गई है। अब वहां से दिल्ली के पालम थाना पुलिस के आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल आसपास के सीसी टीवी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस को किसी राहगीर ने यह सूचना दी थी। ज्ञात रहे चोरों ने स्कॉर्पियो के पीछे वाले शीशे पर अंदर से कागज चिपकाया है। इस पर लिखा- दिल्ली के पालम से चोरी हुई है, सॉरी।
इस होटल के बाहर खड़ी थी
पुलिस के अनुसार जयपुर रोड पर स्थित ग्रीन गार्डन होटल के पास एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो लावारिस हालत में खड़ी होने और उस पर कागज चिपकाया हुआ होने की सूचना आई थी। थानाधिकारी के अनुसार इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। आसपास पूछताछ में सामने आया कि वो गाड़ी दो दिन से खड़ी है। पुलिस की आरंम्भिक पूछताछ में और गाड़ी नम्बरों की डिटेल निकलवाने में सामने आया कि यह गाड़ी दिल्ली की पालम कॉलोनी के विनय कुमार के नाम से है। जहां से यह बीते दिनों ही चोरी हुई है।