Saturday, November 23

बीकानेर। Rajasthan Pulse News

भीषण गर्मी, लू का दौर जारी है। इस बीच शहर से लेकर गांवों तक बिजली की घोषित अघोषित कटौती आग में घी डालने का काम कर रही है। इन दिनों बिजली का संकट बढ़ता जा रहा है। शहर में आए दिन घंटों तक बिजली गुल रहती है। इसके अलावा बिजली कंपनी और से घोषित कटौती भी की जा रही है। सोमवार को शहर में कई स्थानों पर रात के समय बिजली गुल रही है। वहीं गांवों में वोल्टेज की समस्या ने लोगों को बेहाल कर रखा है। पर्याप्त बिजली और वोल्टेज नहीं मिलने से खफा लोग विद्युत निगम के दफ्तर पहुंच कर अपना विरोध दर्ज करवा रहे है। कल सहायक अभियंता के कार्यालय में पहुंचे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने अभियंता के साथ मारपीट की। कार्यालय में तोड़फोड़ भी की, विभाग ने इसके लिए मामला भी दर्ज कराया है।

घंटों गुल रही बत्ती…
नत्थूसर गेट बाहर गायत्री मंदिर क्षेत्र में रात को करीब तीन से चार घंटे तक बिजली गुल रही। मंदिर के समीप रहने वाले आनंद छंगाणी ने रोष जताते हुए बताया कि रात करीब 11 बजे बिजली गुल हुई, तो अल सुबह 3 बजे तक ही सुचारू नहीं हुई। इस दौरान लोगों ने विभाग में सम्पर्क करना चाह तो कोई संतोषजनक जबाव ही नहीं मिला। यह हालात कुछ एक क्षेत्र के नहीं बल्कि लगभग शहरी क्षेत्र का रहा। जहां बिजली की आंख मिचौली चलती रही।

पानी-बिजली में तालमेल नहीं
गर्मी को देखते हुए कलक्टर ने बीते दिनों यह निर्देश दिए थे कि जब पानी की सप्लाई होगी, उस समय अवधि में बिजली की कटौती उस क्षेत्र में की जाए, ताकि लोग बूस्टर नहीं लगा सके। लेकिन विभागों में आपसी तालमेल नहीं होने का खमियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई होने के बाद जब बंद हो जाती हैं, तो बिजली काटी जाती है, इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

Exit mobile version