बीकानेर। Rajasthan Pulse News
अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर देशभर में तैयारियां परवान पर है। कई स्थानों पर सामूहिक रूप से योगाभ्यास कराया जाएगा। राजस्थान के लगभग शहरों में योग साधक अपना प्रदर्शन करेंगे। योग दिवस के उपलक्ष्य में आज बीकानेर में नत्थूसर गेट बाहर स्थित कपिल आश्रम में योगाभ्यास किया गया। नेचर योगा व बॉडी फ्लेक्सिबिलिटी ग्रुप के तत्वावधान में योग साधकों ने अलग-अलग क्रियाओं और आसनों का प्रदर्शन किया। इस मौके पर योग गुरू अजय स्वामी ने कहा कि योग से ना केवल मन, तन भी स्वस्थ रहता है।
हर आदमी को रोजाना योग करना चाहिए। इससे शरीर में बीमारियां नहीं आती। रोग से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। कार्यक्रम में युवाओं की टीम ने उत्साह के साथ विभन्न क्रियाओं का प्रदर्शन किया। इस मौके पर शेखर छंगाणी, प्रभाशंकर रंगा, ओम प्रकाश राठी, प्रोफेसर इंदू सहित गणमान्य लोगों ने योग साधकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। साथ ही अथितियों को भी सम्मानित किया गया।