बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़
कोलकाता प्रवासी और पांचू गांव के मूलनिवासी समाजसेवी हरिकिशन राठी और उनके परिवार की ओर से गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थित मोर्चरी के लिए दो डीप फ्रीज और ईसीजी मशीन भेंट किए गए हैं।
पांचू स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. एनके सुथार ने बताया कि एक और नई ईसीजी मशीन आ जाने से अस्पताल में सुविधा बढ़ी है। हार्ट की जांच करवाने के लिए आने वाले रोगियों को अब इंतजार नहीं करना होगा। साथ ही दो डीप फ्रीज मिल जाने से डेड बॉडी को सुरक्षित रखने आसानी हो गई है। इससे पहले डेड बॉडी के लिए बर्फ मंगवानी पड़ती थी। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण कई बार बर्फ नही मिलती थी, जिसके चलते काफी परेशानियों का सामना सीएचसी स्टाफ को करना पड़ता था। पांचू क्षेत्र से गुजरने वाले एक्सप्रेस हाइवे होने की वजह से दुर्घटनाओं के मामले भी बढ़ गए हैं। ऐसे में डीप फ्रीज की नितांत आवश्यकता थी, जिसे राठी परिवार ने पूरा कर दिया है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी इसी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में राठी परिवार की ओर से मोर्चरी का निर्माण भी करवाया गया था। समाजसेवी हरिकिशन राठी ने बताया कि समाज हित में कहीं भी कोई भी कार्य ग्रामीणों द्वारा उनको बताया जाता है तो हमेशा उनका प्रयास रहता है कि वो उस कार्य जल्द से जल्द पूरा करें। जिससे ग्रामवासियों को राहत मिल सके।
इस अवसर पर पुरुषोत्तम राठी, हरिकिशन राठी, सीएचसी प्रभारी डॉ. नंदकिशोर सुथार, पांचू सरपंच रामचंद्र सियाग, दुर्गेश गर्ग, चांदरतन राठी, जाट महासभा अध्यक्ष दानाराम मायला, मनोज सुराणा, छगनलाल सुथार, अर्जुन महाराज, राकेश जैन, लालचंद मेहरड़ा सहित कई ग्रामीणजन मौजूद रहे।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Friday, November 22