Wednesday, October 30

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

मोबाइल पर ऑडियो मैसेज भेज कर जान से मारने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले आरोपी को कोटगेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हरियाणा के पानीपत जिले का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

पुलिस अधीक्षक कावेंद्रसिंह सागर ने बताया कि आरोपी साबिर पुत्र शौकीन पानीपत, हरियाणा का रहने वाला है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

सुदर्शना नगर निवासी मनीष बादलानी ने 22 अक्टूबर को कोटगेट थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें उसकी ओर से कहा गया था कि उसके मोबाइल पर ऑडियो मैसेज आया, जिसमें 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। रुपए ना देने की एवज में उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है।

उन्होंने बताया कि इस आरोपी को को गिरफ्तार करने वालों में कोटगेट थाना प्रभारी मनोज कुमार, हैड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, हैड कांस्टेबल सुनील कुमार और कांस्टेबल अमृतलाल शामिल रहे।

Exit mobile version