Saturday, November 23

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

रामदेवरा के लिए हजारों की तादाद में सेवादार पैदल यात्रा कर रहे हैं। इन श्रद्धालुओं की सेवा-खातिरी के लिए कई संस्थाएं भी सक्रिय है। लेकिन इस बार सेवादारों को भारी परेशानी का सामना पड़ रहा है, इसकी वजह है भारी बारिश। लगातार हो रही बारिश सेवादारों के कार्य में बाधा बन रही है, वहीं यात्रियों को भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। हालाँकि जगह-जगह पर लगाए गए शिविरों में श्रद्धालु शरण ले रहे हैं, लेकिन तेज हवा के साथ बारिश आने पर परेशानी हो रही है। रानेरी के समीप न्यूज तरुण मंडल और कानजी सिर्ड के समीप श्री रामदेव मित्र मंडल, कोलकाता के टेंट आज बारिश से उखड़ गए। इससे भारी परेशानी हुई।

न्यू तरुण मंडल के टैंट फटे, नए मंगवाए
बीकानेर से गया न्यू तरुण मंडल के शिविर में लगाए गए टेंट के आशियाने आज हो रही तेज बारिश के कारण जगह-जगह फट गए हैं। टेंट उखड़ गए हैं। तेज बारिश और हवा के चलते श्रद्धालुओं के लिए भोजन, चाय, नाश्ता तैयार करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद मंडल के कर्मठ कार्यकर्ता जोश-उत्साह के साथ सेवा कार्य में डटे हैं। न्यू तरुण मंडल के शिव कुमार सांखला ने दुरभाष पर बताया कि बीकानेर से 79 किमी पर रानेरी से तीन किमी आगे उनका शिविर चल रहा है। मंडल ने एक सितंबर को शिविर शुरू किया था, उस दिन भी बारिश हुई थी और आज शुक्रवार को भी तेज बारिश अभी हो रही है। श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए बीकानेर से वाटर प्रूफ टेंट(तिरपाल) मंगवाई है। ताकि श्रद्धालु बारिश से बच सके, लेकिन भोजन परोसने में काफी परेशानी आ रही है।

एम्स रायपुर से आए डाक्टर
न्यू तरुण मंडल के शिव कुमार के अनुसार शिविर में सेवा देने के लिए खासतौर पर रायपुर एम्स अस्पताल से दो चिकित्सक दम्पती आए हैं। यह निस्वार्थ भाव से पद यात्रियों की सेवा में जुटे हैं।

कोलकाता मित्र मंडल का टैंट उखड़ा, भारी बारिश ने किया बेहाल
श्री रामदेव मित्र मण्डल के तत्वाधान में कानजी सिर्ड में चल रहे सेवा शिविर में आज भारी बारिश के कारण टेंट उखड़ गए। सेवादारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संस्था के सुरेन्द्र व्यास ने बताया कि दोपहर करीब डेढ बजे तूफानी बारिश शुरू हुई, इस कारण पंडाल उखड़ने लगे, पूरे पंडाल में पानी एकत्रित हो गया। इस कारण कार्यकर्ताओं को सेवा करने में मुश्किल का सामना करना पड़ा। तेज बारिश में भोजन परोसने में समस्या हुई।

बारिश के बावजूद श्रद्धालु उत्साह के साथ आगे बढ़ रहे है। वहीं मित्रमंडल के सेवादार भी पूरे जज्बे के साथ सेवा कार्य में जुटे हैं।

Exit mobile version