Wednesday, April 16

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

पर्यावरण संरक्षण के लिए खेजड़ी पेड़ को बचाना होगा। इसके लिए अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा और खेजड़ी बचाओ संघर्ष समिति बीकानेर की ओर से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है।

आज 47 वें दिन समिति के सदस्यों ने अपने मुंह पर ताला लगाकर और हाथों में खेजड़ी का पौधा लेकर विरोध प्रदर्शन किया। धरने पर पांच पर्यावरण प्रेमी बीते कई दिनों से कार्मिक अनशन पर बैठे है। समिति के मोखराम धारणिया के अनुसार खेजड़ी बचाने के लिए जिले में छत्तरगढ़ में भी चल रहा है।

इसके अलावा पर्यावरण संघर्ष समिति नोखादैया में भी धरना चल रहा है। गौरतलब है कि नोखादैया श्री कोलायत की ओर से बीते दिनों एक जागरुकता रथ को रवाना किया गया था, जो गांव-गांव में जाकर खेजड़ी बचाने के लिए लोगों को जागरुक करेगा।

Exit mobile version