बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।
अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। जिला पुलिस की 92 विशेष टीमों ने अलग-अलग प्रकरणों में लिप्त लोगों पर एक साथ कार्रवाई की है। एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस ने 40 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है।
साथ ही 10 स्थायी वारंटियों को भी पकड़ा है। पुलिस के अनुसार अभियान के तहत 12 कार्रवाई आबकारी अधिनियम और 15 कार्रवाई जुआ अधिनियम के तहत की गई। साथ ही 04 कार्रवाई एनडीपीएस अधिनियम और 01 कार्रवाई आर्म्स एक्ट के तहत की गई। पुलिस ने 27 हिस्ट्रीशीटर (एचएस) के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अभियान के दौरान पुलिस थाना गजनेर में 40 टन अवैध खनिज से भरा एक ट्रक किया गया जब्त व अज्ञात के खिलाफ अवैध खनन का 01 प्रकरण दर्ज किया गया।
सभी थाना स्तर पर 92 टीमें गठित
पुलिस के अनुसार सभी थाना स्तर पर 92 टीमें गठित कर कुल 413 पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों ने एक साथ अल सुबह दबिशें दी। इसी दौरान 12 कार्यवाही आबकारी अधिनियम और 15 कार्रवाई जुआ अधिनियम के तहत की गई। इसके साथ ही पूर्व के चोरी, नकबजनी में चालानशुदा, आदतन अपराधी व गिरफ्तारी, स्थाई वारंटों में वांछितों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 40 गिरफ्तारी और 10 स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया गया।
महानिरीक्षक ओमप्रकाश और जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर ) बीकानेर दीपक शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर डॉ. प्यारेलाल शिवराण के निकटतम सुपरविजन में समस्त वृताधिकारियों व समस्त थानाधिकारियों की ओर से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया था।