बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में ‘एक विद्यार्थी-एक पेड़’ की संकल्पना के आधार पर विश्वविद्यालय और संबंद्ध महाविद्यालयों में पौधरोपण किया गया।
राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र की भावनानुसार, मुख्यमंत्री, भजन लाल शर्मा के आह्वान पर 11 जुलाई, को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति (नवीन नाम कुलगुरू) आचार्य मनोज दीक्षित ने विश्वविद्यालय परिसर में स्थित अमृत वाटिका में पौधरोपण कर किया। विश्वविद्यालय परिसर में अध्ययनरत विद्यार्थियों की और से बड़ी संख्या में परिसर में पौधरापेण किया जाएगा। इस अवसर पर इतिहास विभाग की ओर से भी पौधरोपण आयोजित किया गया।
इसी क्रम में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति (नवीन नाम कुलगुरू) आचार्य मनोज दीक्षित की ओर से हनुमानगढ़ जिले में स्थित संबंद्व महाविद्यालयों के शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ बेबी हैप्पी महाविद्यालय, हनुमानगढ़ में पौधरोपण किया गया। साथ ही दोपहर 02:00 बजे सूरतगए़ पी.जी. महाविद्यालय, सूरतगढ़ में श्रीगंगानगर जिले में स्थित महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के पौधरोपण किया गया।
कुलपति ने कहा कि हमारा प्रयास है कि विश्वविद्यालय सामाजिक सरोकार के कार्यो में सहभागिता सुनिश्चित करे और हमारे प्रमुख घटक संबंद्व महाविद्यालय एवं उनमें अध्ययनरत विद्यार्थी इस कार्य में हमरा पूरा सहयोग कर रहे है।

पर्यावरण पखवाड़ा मनाने का निर्णय
विश्वविद्यालय एवं संबंद्ध महाविद्यालयों के परिसरों को हरा-भरा बनाने के लिए विश्वविद्यालय कुलपति (नवीन पदनाम कुलगरू) आचार्य मनोज दीक्षित के आह्वान पर विश्वविद्यालय एवं संबंद्ध महाविद्यालयों में 15 से 31 जुलाई, तक ‘पर्यावरण पखवाड़ा’ मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत विश्वविद्यालय परिसर और सम्बद्ध महाविद्यालयों में पौधरोपण आयोजित किया जाएगा एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों से उनके अध्ययनरत रहने तक उसकी देख-रेख की जिम्मेदारी प्रदान दी जा रही है। विश्वविद्यालय कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित की ओर से विश्वविद्यालय क्षेत्राधिकार में स्थित जिलों में जाकर महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ पौधरोपण करवाकर उनकी देख-रेख करने की शपथ दिलवाई जाएगी। यह कार्यक्रम 15 जुलाई को किया जाएगा। वहीं 20 जुलाई को बीकानेर जिले में स्थित महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों विद्यार्थियो, बीकानेर स्थित उद्योग जगत के गणमान्य लोगों के साथ विश्वविद्यालय के विकास पर चर्चा करते हुए पौधरोपण किया जाएगा। इस दौरान
चूरू,अनूपगढ़, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में कुलपति स्वयं शामिल होकर पौधरोपण करेंगे।