Wednesday, October 30

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

सड़क दुर्घटना का एक मामला नोखा थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी देसलसर निवासी भगवानाराम पुत्र भंवरलाल मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि उसके छोटे भाई रतनलाल को देसलसर से जांगलू की और जा रही बोलेरों गाड़ी न. आरजे 7 युबी, 0224 के चालक ने बोलेरो को गफलत और तेज गति में लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। इस दौरान रतन लाल गंभीर चोटें आई। इस दौरान परिवादी और मुकेश पूनिया ने घायल को संभाला, इसी बीच बोलेरो चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। वहीं उपचार के लिए रतनलाल को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनका दम टूट गया।

Exit mobile version