Saturday, September 21

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़
शिक्षा विभाग ने इस साल सत्र 2024-25 की परीक्षा व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन कर 9वीं से 12वीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक तथा कक्षा 9 व 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन राज्य स्तर पर करवाने का निर्णय लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सरकार के इस निर्णय के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से राज्य स्तरीय समान परीक्षा समिति का गठन किया जाएगा। यह समिति राज्य स्तर पर परीक्षा का संचालन करेगी। गौरतलब है कि वर्तमान व्यवस्था के अनुरूप ये परीक्षाऐं सभी जिलों में समान परीक्षा योजना के तहत आयोजित की जाती रही है।

अब नई व्यवस्था के चलते इस समिति द्वारा गोपनीय रूप से मुद्रण करवाने के लिए प्रिंटिंग प्रेस से निविदा आमंत्रित की जाएगी तथा संबंधित गोपनीय फर्म को प्रश्न पत्र मुद्रण व छपाई का कार्य सौंपा जाएगा। इधर, राज्य स्तर पर एक समान प्रश्न पत्र से विद्यार्थी अंकभार, बोर्ड परीक्षाओं, पेपर पैटर्न और कठिनाई के लिए बेहतर ढंग स्तर तैयार हो सकेंगे। जानकारों के अनुसार इस नई व्यवस्था से अलग-अलग विषयों के प्रश्न पत्र निर्माण व अनुसीमन का कार्य अलग-अलग संभाग स्तर पर होने से प्रश्न पत्रों की गोपनीयता में भी बढ़ोतरी होगी।

Exit mobile version