Wednesday, October 30

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

जिले में चोरों का गिरोह सक्रिय है। चोर लोगों के घरों में सेंधमारी करने के साथ ही वाहन पर हाथ साफ कर रहे हैं। चोरी पांच मामले सामने आए हैं। इसमें तीन वाहन चोरी के है। दो अन्य मामले है। 

पहला मामला : सदर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी धोबी तलाई निवासी अदनान पुत्र युसुफ अली ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 2 अक्टूबर को पीबीएम अस्पताल के आगे से उसकी मोटरसाइकिल को कोई अज्ञात चुराकर ले गया।

दूसरा मामला : गंगाशहर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी खेतेश्वर बस्ती निवासी सुमेर सिंह राजपूत ने मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उनकी मोटरसाइकिल घर के आगे खड़ी थी, दो अक्टूबर दोपहर 1.43 बजे तक खड़ी थी, लेकिन 2.30 पर देखा तो नहीं थी। कोई अज्ञात चुराकर ले गया।

तीसरा मामला : छत्तरगढ़ थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी बालाजी, नागौर निवासी हनुमानाराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनका ट्रक ट्रेलर 5 अक्टूबर को चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

चोथा मामला : पूगल थाने में दर्ज किया है। परिवादी श्रीगंगानगर हाल काश्तकार पांच बीएलडी निवासी खेतपाल जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 23 सितंबर को होटल एडीएम फांटा पर रात के समय कोई परिवादी का मोबाइल, दस्तावेज आदि चुराकर ले गया।

पांचवां मामला : रणजीतपुरा थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी परवतसिंह राजपूत, निवासी पांच बीएसडी मोडिया फांटा बिजेरी ने दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 4 से 5 अक्टूबर के बीच में किसी अज्ञात चोर ने उनके घर से 12 बोर की गन जो लाइसेंस शुदा थी, उसके कार्टीज व एक लाल रंग का हैण्डबैग चुरा ले गए। साथ ही निवास पर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर के साथ छेड़छाड़ की,वाईफाई को तोड़ दिया और चोरी कर ले गए।

Exit mobile version