बीकानेर।
शहरी क्षेत्र की महाविद्यालयों में नए पद सृजन करने और संसाधन उपलब्ध कराने की बात को लेकर बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने आज जयपुर में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात की। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह और वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा से भी वार्ता की।
विधायक ने उप मुख्यमंत्री से शहरी क्षेत्र के महाविद्यालयों की स्थिति की चर्चा की और इनमें आवश्यक पदों के सृजन एवं पदस्थापन सहित संसाधन उपलब्ध करवाने संबंधी चर्चा की। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के दोनों नव सृजित महाविद्यालयों में संसाधनों का अभाव है। इससे इनका पर्याप्त लाभ विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा है। इसको देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं। प्राथमिकता से करवाने का आग्रह किया।
विधायक व्यास ने चिकित्सा मंत्री को जिला अस्पताल में जनसहयोग से की जा रही सुविधाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल का अधिकतम लाभ शहर वासियों को मिले, इसके लिए आवश्यकताओं की रूपरेखा निर्धारित की गई है। इन संसाधनों को राज्य सरकार स्तर के अलावा स्थानीय दानदाताओं के सहयोग से मुहैया करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
वन एवं पर्यावरण मंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने शहरी क्षेत्र के तालाबों, बगीचियों और उद्यानों में पौधारोपण के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के इन स्थानों पर पौधारोपण की अपार संभावनाएं हैं। इसे ध्यान रखते हुए आगामी दिनों में प्रशासनिक और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से सघन पौधारोपण करवाया जाएगा।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Friday, November 22