Sunday, September 22

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

पश्चिम विधानसभा के विधायक जेठानंद व्यास ने गुरुवार को विधानसभा में बिजली आपूर्ति कंपनी के खिलाफ सवाल उठाए थे। विधायक ने कंपनी पर राजनीतिक दल से जुड़ाव के आरोप लगाए थे। इस अब सीईएससी राजस्थान के वाइस प्रेसीडेंट अरूणाभ साहा ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि कंपनी विधायक व्यास का पूरा सम्मान करती है। कंपनी के अधिकारी व्यास से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे।

साह ने कहा है कि विधायक ने विधानसभा में जो आरोप लगाए हैं उनके बारे में यह बताना चाहूंगा कि बीकेईएसएल का किसी भी राजनीतिक दल से कोई जुडाव नहीं है, कम्पनी केवल राज्य सरकार के प्रति जवाबदेह है। अगर कोई कर्मचारी किसी राजनीतिक पक्ष को लेकर काम कर रहा है तो कम्पनी अपने स्तर पर अन्दरूनी जांच कराएगी। जहां तक बिजली बन्द होने पर जनरेटर से आपूर्ति का सवाल है तो ऐसा कम्पनी और सरकार के बीच हुए अनुबंध में कोई प्रावधान नहीं है। यह बात सही है कि इस बार गर्मी में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई थी लेकिन इसका प्राथमिक कारण 132 केवी जीएसएस में फॉल्ट आने और अधिक गर्मी से विद्युत तंत्र का ओवर लोडिंग होना रहा। बीकेईएसएल ओवर लोडिंग की समस्या का समाधान करने के लिए उचित कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version