Wednesday, October 30

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

गंगाशहर रोड पर आज अल सुबह एक बुजुर्ग ने फांसी का फंदा लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोटगेट थाना पुलिस और असहाय सेवा संस्थान और खिदमतगार खादिम सोसायटी के कार्यकर्ताओं ने शव को पीबीएम में पहुंचाया।

जहां पर चिकित्सकों ने उसका मेडिकल मुआयना कर शव को मोर्चरी में रखवाया। कोटगेट थाने के उप निरीक्षक गौरव बोहरा ने बताया कि मृतक की पहचान गंगाशहर निवासी मूलचंद नाम से हुई। इसकी उम्र 68 साल है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक के पुत्र मनीष ने मर्ग दर्ज कराई है। इसके जरिए बताया गया है कि मूलचंद मानसिक रूप से बीमार रहता था, शराब भी पीता था। आज तड़के उसने फांसी का फंदा लगा लिया। शव को पीबीएम पहुंचाने में असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार, ताहिर हुसैन, मलंग बाबा, रमजान, जुनैद, लक्ष्मण और खिदमतगार के नसीम, जाकिर हुसैन, शोएब ने सहयोग किया।  

Exit mobile version