Friday, November 22

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

राज्य सरकार ने देर रात को एक आदेश जारी कर प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। इसके अनुसार माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी का तबादला करते हुए उन्हें चूरू में कलेक्टर का पदभार सौंपा गया है। वहीं बीकानेर मूल के महेन्द्र खड़गावत को माध्यमिक शिक्षा का निदेशक बनाया गया है, वर्तमान में खड़गावत राजीय बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के निदेशक पद पर कार्यरत है, अब इनको सरकार ने अभिलेखागार बीकानेर का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। दो साल पहले ही खड़गावत को अशोक गहलोत सरकार में आईएएस के रूप में पदोन्नत किया गया था।

इसके बाद से बीमा एव प्रावधायी विभाग में निदेशक के पद पर रहे है। इनके अलावा अपर्णा गुप्ता को बीकानेर यूआईटी के सचिव पद पर नियुक्त किया है। बीकानेर में कलेक्टर और संभागीय आयुक्त पदों पर बदलाव नहीं हुआ है। वहीं आईएएस प्रदीप के गांवडे उपनिवेशन विभाग, बीकानेर में आयुक्त के पद पर कार्यरत थे, जिन्हे जालौर जिले में कलेक्टर के पद पर लगाया गया है।

प्राधिकरण की तैयारी
बीकानेर नगर विकास न्यास को भाजपा सरकार ने बीते दिनों विकास प्राधिकरण बना दिया था। ऐसे में आयुक्त के पद पर आईएएस अधिकारी को कार्यभार दिया जाता है, इस स्थिति को देखते हुए पहली बार बीकानेर नगर विकास न्यास में सचिव पद पर आईएएस को लगाया गया है। यहां से न्यास को प्राधिकरण में बदलने का काम शुरू किया जाएगा। अपर्णा गुप्ता को इस पद पर लगाया गया है, जो अब तक गृह विभाग में संयुक्त शासन सचिव पद पर थी।

सैनी का नहीं बदला कार्यभार
अशोक गहलोत सरकार में मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी रहे देवाराम सैनी को राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार लगाया गया था। हाल ही में वो आरएएस से आईएएस बन गए। इसके बाद भी उन्हें इसी पद पर रखा गया है। सैनी कृषि विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार पद पर ही रहेंगे।

यहां देखें सूची

Exit mobile version