Wednesday, October 30

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़।

आपने निजी सपंत्तियो की नीलामी होते तो कई बार देखी और सुनी होगी लेकिन आज हम आपको बताते हैं एक सरकारी ऑफिस की नीलामी के बारे में।

दरअसल, बीकानेर के वाणिज्यिक न्यायालय के आदेश पर आज सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता,जिला खण्ड प्रथम के कार्यालय की नीलामी की कार्रवाई की गई। जिला एवं सेशन न्यायालय के सेल अमीन नवनीत नारायण जोशी ने बताया कि ठेकेदार मैसर्स अजन्ता बिल्डर्स ने विभाग में बकाया अपनी 27,36,615 रुपए की राशि को लेकर न्यायालय में वाद दर्ज करवाया था, जिस पर न्यायालय ने प्रकरण निर्णित करते हुए विभाग को अजंता बिल्डर्स का भुगतान करने के आदेश दिए।

लेकिन विभाग की ओर से लम्बे समय से मैसर्स का भुगतान नहीं किया। जिस पर न्यायालय के आदेश से नीलामी की कार्रवाई की जा रही है। समाचार संकलन तक 27,40,000 रुपए की बोली आ चुकी थी। नीलमी की कार्रवाई तीन दिन तक जारी रहेगी।

Exit mobile version