Friday, November 22

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

निजी फाइनेंस कंपनी से वाहन के नाम पर लोन लेकर राशि हड़पने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी एयू स्माल फाइनेंस कंपनी, कोठारी अस्पताल के समीप स्थित ऑफिस के मगन सिंह (अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता) ने अलग-अलग लोगों के खिलाफ नया शहर थाने में मामले दर्ज कराए हैं।

पहला मामला: परिवादी ने आरोप लगाया है कि गुंसाईसर निवासी जगदीश जाखड़, जयनारायण पुत्र ताजा राम ने बोलेरो पिकअप वाहन के लिए 8 लाख रुपए का फाइनेंस करवा लिया। लेकिन राशि की किश्तें नहीं भरकर राशि हड़प ली।

दूसरा मामला: परिवादी का आरोप है कि शीतला गेट निवासी मदन लाल पुत्र गोपाल राम, दुलीचंद पुत्र गणेशाराम ने एक वाहन के लिए 3 लाख 70 हजार रुपए का फाइनेंस करावा लिया, लेकिन किश्तें नहीं भरी और राशि हड़प कर गए।

तीसरा मामला: परिवादी का आरोप है कि भवानी सिंह, निवासी सागर रोड, हरी सिंह निवासी सांगलपुरा, सागर रोड ने वाहन बोलेरो के लिए 7 लाख 78 हजार रुपए का फाइनेंस करवा लिया और किश्तें नहीं भरी। साथ ही राशि हड़प ली। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू की है।

Exit mobile version