बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।
“अम्बे अम्बे, जये जगदम्बे…जय जगदम्बे…” के जयकारों से आज श्रीरामसर गांव गूंज उठा। अवसर था करणी माता के जन्मोत्सव पर करणी समर्थ सेवा संस्थान के तत्वावधान में निकाली गई शोभयात्रा का। इस दौरान हाथों में ध्वजाएं, सिर पर साफा बांधे, जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु गांव की परिक्रमा के लिए निकल पड़े। श्रीरामसर में स्थित करणी माता मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा में शामिल आस्थावान लोगों ने तीन किमी की परिक्रमा निकाली। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई।
भक्तिमय हुआ माहौल
श्रीरामसर में सुबह मां करणी के मंदिर से शोभायात्रा निकाली तो पूरे गांव में माहौल भक्तिमय हो गया। शोभयात्रा परिक्रमा करके वापस मंदिर प्रांगण में आकर सपन्न होगी। यात्रा का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। इससे पूर्व संतों के सान्निध्य में आरती की गई और मां करणी की शाही सवारी मंदिर प्रांगण से रवाना हुई।