Sunday, September 22

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

बीकानेर शहर स्थित भालचंद्र गणेश मंदिर परिसर में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए निः शुल्क बेच लगाने की सुविधा हेतु मोहिनी देवी आशाराम चुरा मेमोरियल ट्रस्ट एवं सुशील किराडू (किराडू पंचायती व्यवस्था प्रन्यास) की प्रेरणा से रोटरी क्लब बीकानेर सिटी के द्वारा इसका निर्माण करवाया गया।

क्लब के सचिव रोटे. सरजू नारायण पुरोहित ने बताया कि इस टिन शेड का उद्घाटन ग्वालियर से पधारे हुए रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3053 के वर्तमान प्रनतपाल राहुल श्रीवास्तव के कर कमलों के द्वारा किया गया ।

श्रीवास्तव ने बताया कि मंदिर परिसर में ये टिन शेड का विद्यार्थियों के लिए निः शुल्क बेच चलाने के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा । उन्होंने बताया कि इस जगह पर विद्यार्थियों के लिए टिन शेड के निर्माण की आवश्यकता सामाजिक स्तर पर महसूस की जा रही थी जिसका निर्माण एवं उसका उद्धघाटन बहुत ही सराहनीय कदम है ।

समारोह के अंत में क्लब अध्यक्ष रोटे अजय कुमार पुरोहित द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का साफा पहनकर उपरना ओढ़ाकर एवं प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया, साथ ही मुख्य अतिथियों एवमं क्लब के असिस्टेंट गवर्नर रोटे घनश्याम रामावत को प्रतीक चिन्ह देकर समान्नित किया। समारोह कार्यक्रम में मोहिनी देवी आशाराम चूरा मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी आशीष चूरा, मनीष चूरा, मोहित चूरा, सिटी किराडू पंचायती व्यवस्था प्रन्यास के सुशील किराडू एवं अन्य गणमान्य लोग, क्लब के सदस्य में चार्टर अध्यक्ष सुरेन्द्र चूरा , रोटे नितिन चूरा , रितेश व्यास , श्याम सुंदर व्यास , रोटे सरजु पुरोहित, रोटरी क्लब मिडटाउन से गुलाब सोनी, गिरिराज जोशी , ऋषि आचार्य व रोट्रैक्ट क्लब मरुधारा के सदस्य रामशंकर कल्ला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए ।

Exit mobile version