बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।
मेले-मगरियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में चोर गिरोह सक्रिय हो गए है। बंद घरों में सेंधमारी कर रहे हैं। चार मामले सामने आए हैं। इनमे चोरों ने लोगों के घरों में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
घर में लॉकर तोड़कर चुराए जेवरात
छबीली घाटी निवासी मोहनसिंह पंवार ने कोतवाली थाने में इस संबंध में रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि वो टैक्सी चलाता है। उसकी पत्नी 4 सितंबर को सुजानदेसर स्थित बाबा रामदेवजी मंदिर में दर्शन के लिए गई थी। लेकिन जब दोपहर तीन बजे परिवादी अपने आया और गेट का ताला खोला तो उसने देखा कि पीछे वाले कमरे की लाइट जल रही है थी, आलमारी को लॉकर टूटा हुआ था। इसमें रखा सामान चोरी हो गया। इसमें सोने की चार चूड़ी, सोने का ही एक गलपटिया, सोने के दो कड़े, कान की एक जोड़ी, सोने की अंगुठी, एक पायल चांदी की, एक गोलिया सोने का और पांच हजार रुपए नकद कोई अज्ञात चुराकर ले गया।
गोदाम से चुराए साढ़े 6 लाख
चोरी का एक मामला नया शहर थाने में दर्ज किया गया है। बड़ा बाजार निवासी भीमराज गांधी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि कोठारी अस्पताल के पीछे वैद्य मघाराम कॉलोनी से करीब एक बजे अज्ञात चोर ने गोदाम से 6 लाख 50 हजार रुपए चुरा लिये।
ताला तोड़कर नकदी और जेवरात चुराए
चोरी का एक मामला नाल थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी राजपाल जाट, निवासी नवलगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि अज्ञात चोरों ने उनके घर के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी रुपए पर हाथ साफ रक दिया।
घर में घुसकर चुराए 50 हजार रुपए
नोखा थाने में चोरी का एक मामला दर्ज किया गया है। परिवादी फारुख सफी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि किसी अज्ञात ने उसके घर के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और 50 हजार रुपए नकदी चुराकर ले गए।