Sunday, September 22

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

राजस्थान पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन एंटी वायरस” के तहत, बीकानेर आईजी ओमप्रकाश के निर्देशन में साइबर थाना बीकानेर टीम ने महारानी किशोरी देवी बालिका उच्च माघ्यमिक विद्यालय, बीकानेर में साइबर सुरक्षा से संबंधित वर्कशॉप आयोजित की।

इस वर्कशॉप में कक्षा 10 से 12 वीं तक समस्त छात्राओं एवं अध्यापिकाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षु आईपीएस रमेश वृताधिकारी सदर थाना, बीकानेर ने बालिकाओं को सोशल मीडिया एवं ऑनलाईन शॉपिंग से होने वाले साइबर अपराध की विस्तृत जानकारी दी उन्होनें बालिकाओं को डेटिंग एप्प से दूर रहने की सलाह दी।

मानाराम गर्ग उप पुलिस अधीक्षक थानाधिकारी साइबर पुलिस थाना, बीकानेर ने शाला की छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बारे में बताया और उन्होंने इसका साइबर अपराध में किस प्रकार प्रयोग हो सकता है, इसकी जानकारी दी साथ ही पुलिस द्वारा दिन-प्रतिदिन किये जाने वाले साइबर अपराध के अनुसंधान से उत्पन्न अनुभव भी उदाहरण के माध्यम से साझा किये साथ-साथ गुड टच और बेड टच के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि अपने माता-पिता एवं आवश्यकता होने पर पुलिस की मदद इस संदर्भ में ली जा सकती है।

शिवकुमार शर्मा  प्रोग्रामर द्वारा पीपीटी तथा अपने पेशेवर अनुभव के माध्यम से  छात्राओं को साइबर अपराध, सावधानियां तथा राहत तंत्र से अवगत कराया। वर्कशॉप के अंत में छात्राओं के विभिन्न प्रश्नों एवं आशंकाओं का समाधान किया गया। छात्राओं को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में करियर हेतु तैयारी तथा संभावनाओं के सदंर्भ में मार्गदर्शन भी किया।

संतोष चौधरी (उप प्रधानाचार्य), महारानी किशोरी देवी स्कूल, बीकानेर ने बालिकाओं को ऑनलाईन मित्रता से दूर रहने की सलाह दी। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम द्वारा जारी साइबर अपराध जागरूकता से संबंधित पेपंलेट स्कूल प्रशासन को उपलब्ध करवाये गये शाला प्रधानाचार्य द्वारा जिला पुलिस एवं साइबर पुलिस स्टेशन का धन्यवाद ज्ञापित किया और ऐसी ही वर्कशॉप स्कूल के समस्त स्टाफ एवं अभिभावकों के लिए भी आयोजित करने का अनुरोध किया।

Exit mobile version