बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।
भारी बारिश के कारण श्रीकोलायत में हालात बदतर हो गए है। कपिल सरोवर में चादर चल गई है। जगह-जगह बारिश का पानी एकत्रित हो रखा है। कच्ची बस्तियों में स्थित खराब है। कोलायत में बारिश से उपजे हालात का जायजा लेने के लिए आज विधायक अंशुमान सिंह भाटी, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम मौके पर जाजया लेने के लिए पहुंचे।
इस दौरान उपखण्ड स्तरीय अधिकारी साथ रहे। जिला कलक्टर ने झझू से आ रहे बरसाती नदी के पानी के कारण कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण किया। भारी बरसात के कारण दो स्थानों पर बंधा टूटने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। इस कारण झझू से कोलायत आने वाला रास्ता अस्थाई रूप से बंद किया गया है। जिला कलक्टर ने कहा कि सड़क दुरूस्त होने तक यहां आवागमन को बंद रखा जाए। साथ ही भूजल विभाग को पंचायत समिति के साथ बंधा निर्माण कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने जलभराव के कारण क्षतिग्रस्त हुए मकानों में रहने वाले लोगों को अस्थाई आश्रय स्थलों में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। साथ ही इनके लिए भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि माइंस एसोसिएशन की और से यहां सिलिका मिट्टी के थैले उपलब्ध करवाए जाएं।
इसके लिए उन्होंने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा की। जिला कलक्टर ने झझू रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पुराने भवन का अवलोकन किया। भारी बरसात के कारण यहां कक्षों में पानी पहुंच गया। उन्होंने यहां उपचाररत मरीजों की शिफ्टिंग के बारे में जाना। उन्होंने कोलायत सरोवर परिसर में पानी की आवक को देखा और कहा कि यहां आवाजाही के दौरान सुरक्षा मानकों का पूर्ण ध्यान रखा जाए। जिला कलक्टर ने लोहिया रोड पर बरसाती पानी के बहाव के कारण हुए नुकसान का अवलोकन किया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र कुमार, पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी, तहसीलदार पूनम कंवर, वृत्ताधिकारी पुलिस संग्राम सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता चंद्रप्रकाश बोहरा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।