Saturday, September 21

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

गर्भवती महिलाओं के लिए खुश खबरी! अब उन्हें सोनोग्राफी के लिए सरकारी अस्पतालों में कतारें नहीं लगानी पड़ेगी। उनको यह सुविधा अब निजी सोनोग्राफी केन्द्रों पर भी मिलेगी। राज्य सरकार की आयुष्मान आरोग्य वाउचर योजना के तहत 9 अगस्त से यह सुविधा शुरू हो जाएगी। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि इस संबंध में 30 जुलाई को पंजीकृत सोनोग्राफी केन्द्रों के संचालकों के साथ बैठक करेंगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के पालनार्थ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के तहत प्रतिमाह की 9, 18 व 27 तारीख को प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उच्चत्तर चिकित्सा संस्थानों पर गर्भवती महिलाओं के द्वितीय अथवा तृतीय तिमाही में कम से कम एक सोनोग्राफी जांच निःशुल्क की जानी है।

इसके लिए विभागीय सॉफ्टवेयर पीसीटीएस, इंपैक्ट और ओजस में चरणबद्ध इंद्राज के माध्यम से गर्भवती के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर क्यूआर कोड युक्त कूपन जारी किया जायेगा, जो 30 दिन के लिए वैध रहेगा। विभाग की ओर से मान्यता प्राप्त एंपैनेल्ड निजी सोनोग्राफी केंद्र की और से निःशुल्क सोनोग्राफी की जाएगी, इसका पुनर्भरण विभाग की और से संस्थान को सीधे उसके खाते में 450 रुपए प्रति सोनोग्राफी की दर से किया जाएगा। बैठक में होने वाले निर्णय अनुसार एंपेनल्ड निजी सोनोग्राफी केंद्रों की सूची जारी कर दी जाएगी।

Exit mobile version