Wednesday, October 30

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज

जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 11 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किये गए हैं।

अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि बंगलानगर स्थित ऋषि मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र 5 से 9 नवम्बर 5 दिनों के लिए, सादुल कॉलोनी स्थित जय श्री कृष्णा मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 5 से 12 नवम्बर 8 दिनों के लिए निलंबित किये गए हैं।

इंडस्ट्रीयल एरिया रानी बाजार स्थित एन.आर. मेडिकोज, पूगल स्थित पुनिया मेडिकल एंड जनरल स्टोर, देशनोक स्थित जय अंबे मेडिकल एंड जनरल स्टोर, मैनसर स्थित किसान मेडिकल एंड जनरल स्टोर, ऊपनी स्थित मनसुख मेडिकल स्टोर, कालू स्थित विकास मेडिकल स्टोर, खारबारा स्थित न्यू राघव मेडिकल, हेमेरा स्थित जोशी मेडिकल एंड जनरल स्टोर, जांगलू स्थित जय अंबे मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 5 से 14 नवम्बर 10 दिनों के लिए निलंबित किये गए हैं।

Exit mobile version