Friday, November 22

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध परिवादी भुट्‌टों का कुआं निवासी अन्नाराम मेघवाल ने बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि अनाज मंडी क्षेत्र में कुछ अज्ञात लोगों ने उससे करीब 45 हजार रुपए ठग लिए। ये लोग फर्जी पुलिसकर्मी बनकर आए और अन्नाराम को रोककर पूछताछ की, फिर चैकिंग शुरू कर दी। इस दौरान उसके पास रखे 45 हजार रुपए निकाल लिए। जाते समय लिफाफा थमा दिया, जिसमें अखबार भरे हुए थे, रुपए नहीं थे।  

तीस वर्षीय अन्नाराम ने पुलिस को बताया-कृषि मंडी के गेट के पास ही सादे कपड़ों में आए इन लोगों ने बैग चैक किया। इसमें रखे 45 हजार रुपए निकाल लिए। उन लोगों के जाने के बाद जब लिफाफा देखा तो उसमें रुपए नहीं थे, बल्कि अखबार के कागज के टुकड़े थे। बीछवाल पुलिस ने अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन शुरू की है। गौरतलब है कि कई बार इस तरह की ठगी के मामले सामने आते रहे हैं।

Exit mobile version