बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज
पिछली बार हुई हड़ताल के 45 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार के कोई निर्णय न लेने से नाराज पीबीएम अस्पताल में काम करने वाले करीब साढ़े पांच सौ रेजीडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे अधिकांश ऑपरेशन स्थगित हो गए हैं, वहीं ओपीडी भी पूरी तर प्रभावित है। जिससे बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल की पीबीएम की व्यवस्थाएं लड़खड़ा गई हैं।
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अभिजीत याव ने बताया कि राज्य सरकार को पहले भी मांगे बताई थी लेकिन तब सिर्फ आश्वासन दिया गया। अब फिर से हड़ताल करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। हड़ताल के चलते एसपीएमसी के साढ़े पांच सौ डॉक्टर्स ने काम बंद कर दिया है। सोमवार को कोई भी रेजिडेंट डॉक्टर्स ऑपरेशन थियेटर में नहीं गया है। ऐसे में बड़ी संख्या में ऑपरेशन स्थगित करने पड़े हैं। बहुत आवश्यक होने पर सीनियर डॉक्टर ही ऑपरेशन कर रहे हैं।
पाँच दिन कार्य बहिष्कार करके सरकार को दिया अल्टीमेटम
सरकार ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है। ऐसे में एसोसिएशन ने जयपुर स्तर पर सरकार को अल्टीमेटम दिया था। पांच दिन पहले कार्य बहिष्कार किया था, ताकि सरकार कोई निर्णय करे। इसके बाद कुछ सेवाओं से रेजिडेंट डॉक्टर्स ने हड़ताल की ओर अब पूरी तरह हड़ताल कर दी है।
बीकानेर में रेजिडेंट डॉक्टर्स की मुख्य मांग
- पूर्ण कैम्पस में चौबीस घंटे गार्ड होना चाहिए
- हॉस्टल की जर्जर स्थिति को देखते हुए निर्माण कार्य करवाना
- सीसीटीवी कैमरे से सर्विलांस हो
- नाइट ड्यूटी में ऑन कॉल के लिए रेजिडेंट्स के लिए शटल सुविधा हो
- हॉस्टल में सीसीटीवी कैमरे लगाने है