Tuesday, December 3

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।
कहते है मन में श्रद्धा, भक्ति और आस्था हो तो कुछ भी असंभव नहीं लगता। कुछ ऐसा ही उदाहरण आज बीकानेर में राष्ट्रीय राज मार्ग पर देखने को मिला। जहां से दंडवत करती हुई एक महिला लोक देवता बाबा रामदेव जी के दर्शन के लिए जा रही है। बातचीत करने पर बताया कि वो भीलवाड़ा से आठ माह पहले रवाना हुए थे। जहां से पहले माता वैष्णो देवी की यात्रा करके आए हैं, अब बाबा के धोक लगाने जा रही है। इस कठिन यात्रा में तीन-चार सदस्य साथ में है। बताया नवरात्रा के समय तक रामदेवरा पहुंच जाएंगे।

रोशनी चली गई, बाबा का चमत्कार है ठीक हो गई
भीलवाड़ा की रहने वाली रेखा ने बताया कि यह उनकी सातवीं फेरी है। उन्होंने बताया कि बाबा रामदेवजी का चमत्कार है, जो मैं अभी देखा पा रही हूं। वर्ष 2006 में हुई एक दुर्घटना में मेरी आंखों की रोशनी चली गई थी। ढाई साल तक डाक्टरों से उपचार कराया लेकिन फायदा नहीं हुआ, तो बाबा से मन्नत मांगी, और यात्रा पर निकल पड़ी।

Exit mobile version