बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।
चोरों पर पुलिस की नकेल नहीं है। आए दिन अपनी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जिले में चोरी के तीन ताजे मामले सामने आए हैं। इसमें सोने-चांदी के जेवरात, जिप्सम और बाइक चोरी की घटनाएं है।
पहला मामला: नोखा निवासी बृजलाल पुत्र गणपतराम बिश्नोई ने दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि 21 सितंबर को कोई अज्ञात उनके घर के ताले तोड़कर नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
जिप्सम पर किया हाथ साफ
खाजूवाला थाने में जिप्सम चोरी का एक मामला दर्ज किया गया है। परिवादी सियासर चौगान, खाजूवाला में सहायक कृषि अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मेघवाल ने इस संबंध में खाजूवाला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 20 सितंबर को 14 पीबी सियासर चौगार(मुरबा 49/20) से रात के समय अज्ञात लोग जिप्सम चुराकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
घर के आगे से बाइक चोरी
वाहन चोरों के हौसले बुलंद है। आए दिन अपनी कारगुजारियों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला नया शहर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी नत्थूसर गेट बाहर, आशापुरा माताजी मंदिर के समीप रहने वाले गोपालदास छंगाणी ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि उनकी मोटरसाइकिल 21 सितंबर को उनके घर के आगे से सांवरा और सोनू उठाकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।