Wednesday, December 18

बीकानेर,राजस्थान पल्स न्यूज।

डीपीसी सहित अपनी मांगों को लेकर आज बीते 43 दिनों से शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ का धरना अनवरत जारी है। इसके बाद शिक्षा प्रशासन कुंभकरणी नींद में सो रहा है। सर्दी की परवाह किए बिना, संगठन के पदाधिकारी निदेशालय के बाहर डटे हुए हैं।

प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य और कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य के नेतृत्व में आज बीकानेर पश्चिम नगर विधायक जेठानंद व्यास से मुलाकात की। साथ उन्हें अपनी मांगों और अनिश्चितकालीन धरने की स्थिति से अवगत कराया। इस दौरान जेठानंद व्यास ने मोबाइल पर शिक्षा निदेशक सीताराम जाट से वार्ता कर लम्बे समय से चल रहे धरने और डीपीसी सहित सभी मांगों को तत्काल निस्तारण करने को कहा।  

         धरनें के समर्थन में जितेन्द्र गहलोत, रामचन्द्र बाल्मिकी, प्रदेश परामर्शक विष्णुदत पुरोहित, गिरजाशंकर आचार्य, नवरतन जोशी, मोहित महात्मा, अनुराग, दुर्गा प्रसाद बिस्सा, भवानी शंकर शर्मा, असगर शा.शि., राजेश देवड़ा, अजमल हुसैन, बंशीलाल जोशी, अजीत मारू, शिव कुमार रावत, अशोक सांखला, पुनीत जोशी, नवनीत आचार्य कांग्रेस नेता, नटवर लाल पुरोहित, रविन्द्र पुरोहित, प्रवीण गहलोत, कमल नयन सिंह, हुसैन कर्मचारी नेता, राजेश व्यास, राजेश पारीक आदि मंत्रालयिक संवर्ग की रिव्यु एवं नियमित डीपीसी, 86 के कर्मचारियों की पदौन्नति एवं काउंसलिंग से पदस्थापन और पूर्व में की गई अनियमितताओं की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांगों को लेकर आंदोलन में डटे रहे कि मांगे माने जाने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।

Exit mobile version