बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।
शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्तियों के चलते कामकाज प्रभावित हो रहा है। प्रारम्भिक शिक्षा प्रबंधन ने एक साल के लिए कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति पाठ्य पुस्तक मंडल में कर दी। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ इसको लेकर लगातार विरोध कर रहा है, इसके बावजूद शिक्षा विभाग अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आ रहा है।
अब संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य के नेतृत्व में शुक्रवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से मुलाकात कर अपनी बात रखी। साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि संगठन 7 अक्टूबर को भोजन अवकाश के दौरान निदेशालय के समक्ष मौन सत्याग्रह करेगा। प्रदेशाध्यक्ष ने अवगत कराया कि मंत्रालयिक संवर्ग के पदों पर शैक्षिक स्टाफ की प्रतिनियुक्ति राजस्थान पाठ्य पुस्तक मण्डल में एक वर्ष के लिए कर दी गई है, इससे कार्यालयों में कार्य पद्धति एवं शिक्षा के अधिकार का खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है फलस्वरूप शिक्षा विभाग में अव्यवस्थायें होने की सम्भावना हैं।
दूसरी ओर शिक्षा विभाग में शिक्षा सेवा के अधिकारियों की डीपीसी एवं अन्य विभागों में मंत्रालयिक संवर्ग की रिव्यु डीपीसी, नियमित डीपीसी हो रही है परन्तु शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों/अधिकारियों नहीं होकर, शिक्षा विभाग में मंत्रालयिक संवर्ग के साथ दोहरा व्यवहार किया जा रहा है। आचार्य ने रोष जताते हुए ज्ञापन के जरिए बताया है कि इससे स्पष्ट है कि राज्य सरकार और शिक्षा प्रशासन मंत्रालयिक संवर्ग के हितों पर कुठाराघात करने पर आमादा है। इसे किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जा सकता। यही वजह है कि सात अक्टूबर को सत्याग्रह किया जाएगा।