Sunday, September 22

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

विधानसभा में रोडवेज के खिलाफ युनूस खान के बयान के बाद प्रदेशभर में कर्मचारियों में रोष है। रोडवेज कार्मिकों में इस बात को लेकर मलाल है कि विधायक ने डीजल मंहगा होने की बात पर रोडवेज को बढ़ाने के बजाय निजी लोक परिवहन की बसों को संचालित करने की पैरवी की है।

इस बयान के खिलाफ प्रदेशभर में कर्मचारी लामबंद हो रहे हैं। राजस्थान रोडवेज श्रमिक संगठनों का संयुक्त मोर्च के संयोजक श्यामदीन ने बताया कि प्रदेश संयुक्त मोर्चे के घटक संगठनों के आव्हान पर राजस्थान की सभी इकाइयों के साथ कर्मचारी विरोध में उतरेंगे। श्रमिक नेता गिरधारी लाल ने रोष जताते हुए कहा कि युनूस खान पूर्व में भाजपा राज में जब परिवहन मंत्री थे, तब भी रोडवेज को घाटा पहुंचाने से लेकर इसे बंद करने और निजी वाहनों के मालिकों को परमिट देते हुए फायदा पहुंचाया था। जयपुर के सिंधी कैम्प स्टैणड से जबरन निजी बसें चलाने की कोशिश की थी, लेकिन संयुक्त मोर्चे ने योजना को विफल कर दिया।

कल करेंगे विरोध प्रदर्शन
संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में शुक्रवार को केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर दोपहर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान पुतला फूंकर आक्रोश जताएंगे। इसको लेकर आज संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने रणनीति बनाई।

Exit mobile version