Saturday, September 21

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

जिले में मेघ मेहरबान है। शहर से लेकर गांवों तक बारिश ने तरबतर कर दिया है। खासकर कोलायत में जमकर हुई बारिश के बाद कपिल सरोवर में पानी की अच्छी आवक हुई है।

कोलायत सरोवर लबालब भरा – फोटो : किशोर पुरोहित

दूर दराज के गांवों से होते हुए आ रही बरसाती नदी उफान मार रही है। पानी का तेज बहाव है। अंडर ब्रिज में पानी भर गया है। पूरा शहर ही जलमग्न हो गया है। बाढ़ सरीखे हालात बन गए हैं। बस्तियों से लेकर ढाणियों तक पानी बारिश का पानी पहुंच गया है। खेतों में भी पानी भर गया है।

कोलायत रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर भरा पानी, वीडियो: किशोर पुरोहित

बारिश का पानी बाजारों, रेलवे ट्रेक और आसपास फैल गया है। अच्छी बारिश होने से जगह-जगह जल भराव हो गया है। कोलायत से करीब 12 किमी दूरी पर स्थित लोहिया गांव से उफान मारती निकली नदी का पानी शहर तक पहुंच गया। बारिश के बाद से कोलायत पूरा पानी-पानी हो गया है। बाजारों में पानी एकत्रित होने के कारण राहगीरों को परेशानी हुई। वहीं दुपहिया वाहन चालकों को मुश्किल का सामन करना पड़ा। गौरतलब है कि जिले में गुरुवार रात को शुरू हुआ बारिश का दौर शुक्रवार सुबह तक जारी रहा। कई गांवों में भारी बारिश होने के समाचार है। वहीं शहर में बारिश के बाद सड़कों पर पानी एकत्रित हो

Exit mobile version